REGISTRATION NO.

03/27/01/18431/16

मिशन परिवर्तन

Home / मिशन परिवर्तन

एक नई शुरुआत एक सही शुरुआत

शुभम पाटीदार सेवा फाउंडेशन के द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में व रोड़ सेफ्टी के लिए शुरू किया गया मिशन परिवर्तन को सफल बनाने के लिए साल में सिर्फ एक बार रू. 100/- का स्वेच्छिक सहयोग सभी करें। इस मुहिम से हमारे साथ जुड़े आपका सहयोग हमारे इस मिशन परिवर्तन को गति प्रदान करेगा।

मुख्य उद्देश्य - हमारे इस मिशन परिवर्तन से धीरे धीरे करोड़ों लोगों को जोड़ना है व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है व धीरे धीरे एक लाख गरीब बच्चों का स्कूलों में एडमिशन करवाना हैं।