REGISTRATION NO.

03/27/01/18431/16

शिक्षा योजना

Home / शिक्षा योजना

शिक्षा योजना

एक कदम गरीब व निर्धन बच्चों की शिक्षा की ओर

आओ हम और आप साथ मिलकर ऐसे बच्चों को शिक्षा का उपहार दें जिनका परिवार असमर्थ है अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने में और उनके बच्चे पढ़ना चाहते हैं। उन बच्चों को शिक्षा का दान दें ताकि वे शिक्षित होकर अपने परिवार को समाज और देश को एक नयी दिशा दे सकें समाज में एक नया परिवर्तन ला सकें। एक छोटी-सी कोशिश हमारी कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं शिक्षा उनका अधिकार है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।